23 AUG 2025
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों की तलाक की चर्चा जोरों-शोरों पर है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता और गोविंदा की तरफ से तलाक पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है. मगर एक्टर के मैनेजर ने तलाक की खबरों को गलत बताया है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सेपरेशन की खबरों के बीच सुनीता आहूजा के कई पुराने इंटरव्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
Hauterrfly संग एक पुराने इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा संग अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात की थी. सुनीता ने कहा था- मुझे अभी भी लगता है कि हम हसबैंड-वाइफ नहीं हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'मैं गोविंदा से 'अबे' करके बात करती हूं, वो भी मुझसे इसी तरह बात करते हैं. हम दोनों एक दूसरे से इसी तरह बात करते हैं. गाली-गलौज हमारी बातचीत का हिस्सा है. मैं कई बार गोविंदा से पूछती हूं- क्या तुम मेरे हसबैंड हो?'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'सुनीता ने दूसरी महिलाओं को रिश्ते को लेकर सलाह देते हुए कहा था- मैं सभी महिलाओं को ये बताना चाहती हूं कि कभी ये मत कहना है कि आपका पार्टनर मासूम है और वो चीट नहीं करता है.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'अगर पार्टनर ने धोखा दिया तो स्थिति बहुत बुरी हो जाएगी और फिर चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें दूसरी महिला से छुटकारा पाने की, वो आपके पार्टनर को सालों तक नहीं छोड़ेगी.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'भले ही आप अपने पार्टनर की लाइफ से निकल जाओगी, लेकिन वो औरत नहीं निकलेगी.' हालांकि, सुनीता ने ये सब बातें अलग नजरिए से कही थीं, मगर तलाक की चर्चा के बीच उनके कई पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहे है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja