14 August 2025
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा की पत्नी सुनीता किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इस बार एक न इंटरव्यू में वो अपनों और परायों को चेतावनी देती नजर आई हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने हाल ही में यूट्यूब पर एक नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें वो कह रही हैं कि मेरी मम्मी बचपन से ही मुझे महालक्ष्मी मां के मंदिर लेकर जाती थी. वो मंदिर मुझे बहुत प्रिय है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
मैं जब गोविंदा से मिली तो मैं महालक्ष्मी मंदिर माता से यही मांगने गई कि मेरी शादी गोविंदा से हो जाए. जीवन अच्छे से जिएं. सब मन्नत मां ने मेरी पूरी कीं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
शादी भी हो गई, मुझे दो अच्छे बच्चे भी दिए. पर क्या होता है न कि पूजा-पाठ के बावजूद सबकुछ मिलना आसान नहीं होता है. लाइफ में कुछ न कुछ ऊंच-नीच लगी ही रहती है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
मैं अगर आज कुछ बुरा देख भी रही हूं तो मुझे माता पर इतना विश्वास है कि कोई भी अगर मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा तो ये मां काली उसको छोड़ेगी नहीं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
एक अच्छे इंसान को, एक अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं. और मुझे सिर्फ अपनी माता रानी पर विश्वास है और किसी पर नहीं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
आज जो भी परिस्थिति है या जो भी मेरा परिवार तोड़ने की कोशिश करेगा, मुझे इतना पता है कि मां उन्हें बख्शेगी नहीं, चाहे फिर वो अपना हो या पराया हो.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सोशल मीडिया पर सुनीता का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि वो खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर चुकी हैं और इससे वो पैसा कमाएंगी नहीं, बल्कि छापेंगी.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja