15 Aug 2025
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने यूट्यूब की दुनिया में एंट्री ले ली है. वो व्लॉगर बन गई हैं और अपना पहला वीडियो भी शेयर किया है.
PHOTO: Yogen Shah
वीडियो की शुरुआत में सुनीता धमाकेदार एंट्री करती हैं और बैकग्राउंड में 'बीवी नंबर 1' गाना बजता है.
PHOTO: Screengrab
पहले ही वीडियो में सुनीता बाइक राइड करती दिखती हैं, मंदिर जाती हैं और लोगों के साथ मजाक-मस्ती करती हैं.
PHOTO: Screengrab
व्लॉग में उनके हेल्पर महेश को भी दिखाया गया है, जो हर जगह उनके साथ रहता है. एक सीन में सुनीता शराब की बोतल खरीदती हैं.
PHOTO: Screengrab
सुनीता हंसते हुए कहती हैं- ये मत सोचना कि ये मैं मेरे लिए ले रही हूं. सब सोचेंगे हम भी शराबी हैं भाई.
Video: Instagram @officialsunitaahuja
व्लॉग में कई यूजर्स ने सुनीता को मजेदार बताया. वहीं कई ने उन्हें फराह खान की सस्ती कॉपी. यूजर्स का कहना है कि सुनीता, फराह और उनके कुक दिलीप को कॉपी कर रही हैं.
PHOTO: Screengrab
एक यूजर ने लिखा कि सुनीता, फराह बनने की कोशिश कर रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि कॉपी मत करो. देखते हैं कि अगले वीडियो में सुनीता क्या कमाल करती हैं.
PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja