govinda 4ITG 1742194896291

'किसी बेवकूफ औरत के लिए', पत्नी को छोड़ने वाले थे गोविंदा? सुनीता बोलीं- मेरा घर...

AT SVG latest 1

11 May 2025

Credit: INSTAGRAM

govinda 2ITG 1742194892330

एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है.

गोविंदा-सुनीता के बीच सब ठीक

cropped govinda sunita 14ITG 1740538619379

गोविंदा और सुनीता की आहूजा की शादी को 38 साल हो गए हैं. इस बीच खबरें आ रही थी कि दोनों अलग होने वाले हैं. 

cropped govinda sunita 13ITG 1740538617374

अब हाल ही में उन्होंने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत की है. जिसमें उन्होंने गोविंदा से अलग होने की खबर पर रिएक्शन दिया है.

cropped govinda sunita 16ITG 1740538623362

सुनीता आहूजा ने कहा कि - जिस दिन कंफर्म होगा, या तो मेरे या गोविंदा के मुंह से आप लोग सुनेंगे. लेकिन मुझे नहीं लगता कि गोविंदा मेरे बिना रह सकते हैं.

govinda and madhuri with sunita ahuja 4

सुनीता ने आगे कहा कि न मैं गोविंदा के बिना रह सकती हूं. मुझे नहीं लगता कि गोविंदा कभी भी किसी बेवकूफ महिला के लिए अपने परिवार को छोड़ेंगे.

cropped govinda and madhuri with sunita ahuja 2

सुनीता ने तलाक की अफवाहों पर जोर देकर कहा कि किसी को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. पहले पूछें कि क्या यह सच है. अगर किसी में हिम्मत है, तो उन्हें मुझसे सीधे पूछना चाहिए.

govinda sunita 12ITG 1740538615382

सुनीता ने कहा कि अगर ऐसा कुछ भी होता है तो मैं सबसे पहले मीडिया से बात करूंगी लेकिन मुझे विश्वास है कि भगवान मेरा घर नहीं तोड़ेंगे.

cropped govinda sunita 7ITG 1740538605361 1

बता दें कि सुनीता और गोविंदा की लव मैरिज हुई थी. गोविंदा जब कॉलेज और सुनीता स्कूल में थीं तब से ही दोनों एक दूसरे को जानते हैं.