फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर की सादगी ने फैंस को अपना दीवाना बना रखा है. उनका नया वीडियो सामने आया है.
कॉमेडियन का हुआ ऐसा हाल
इस वीडियो में सुनील गांव में घर के बाहर बर्तन मांजते दिख रहे हैं. स्टार कॉमेडियन का ऐसा अंदाज देख फैंस दंग रह गए हैं.
सुनील नल के सामने बैठकर पानी के घड़े धो रहे हैं. बर्तन धोने के बाद वो अपना मुंह धोते हैं.
इस मजेदार वीडियो पर लोगों के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. अर्चना पूरन सिंह ने सुनील को कूलेस्ट बताया.
वहीं कॉमेडियन संकेत ने फनी कमेंट लिखा. वो कहते हैं- बस कर भाई, घिस घिस कर कॉपर कलर का हो गया है घड़ा.
यूजर ने लिखा- कौन कहेगा इनकी फिल्म ने 1000 करोड़ का कलेक्शन किया है. लोगों ने सुनील को डाउन टू अर्थ बताते हुए उनके नेचर की तारीफ की है.
सुनील अक्सर अपने इंस्टा वीडियो से फैंस को इंप्रेस करते हैं. वो आम लोगों की रोजमर्रा जिंदगी के अहम पहलू, उनके स्ट्रगल को अपने वीडियो में बयां करते हैं.
वीडियोज में सुनील कभी सब्जी-दूध बेचते दिखते हैं. कभी नाई बनकर बाल कटिंग करते हैं या सड़क पर कपड़े धोते नजर आते हैं.
वर्कफ्रंट पर सुनील की फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमा लिए हैं.शाहरुख की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया है.