फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

4 सितंबर 2023

में

शाहरुख खान संग दिखे एक्टर के पास नहीं काम, नाई बनकर काट रहे बाल

एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के भी क्या ही कहने. कभी सब्जी बेचने लगते हैं, कभी सड़क पर कपड़े धोते हुए नजर आते हैं. अब एक्टर का नया रूप दिखा है.

कॉमेडियन का हुआ ऐसा हाल  

सुनील ने अपना नया वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. इसमें वो नाई की दुकान में खड़े हैं. वहां बाल नहीं कटवा रहे हैं, बल्कि खुद कस्टमर के बाल काट रहे हैं.

मतलब सुनील नाई बन गए हैं. वो अभी तक फैंस को कई अलग-अलग रोल्स में दिख चुके हैं. नाई बने स्टार कॉमेडियन को यूं देखना फैंस के लिए सरप्राइजिंग है.

सुनील वीडियो में बड़े ही फोकस के साथ कस्टमर के बाल काटते हुए दिख रहे हैं. लेकिन बीच में अपने बालों को भी संवार रहे हैं.

व्हाइट टी-शर्ट और शॉर्ट्स में सुनील ग्रोवर का टशन देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं. कमेंट बॉक्स में एक्टर की लोगों ने तारीफ की है.

वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- संडे बेस्ट है. कई लोग सुनील का वीडियो देख मजे लेते दिखे. एक शख्स ने लिखा- कोई काम बचा है आपसे.

दूसरे ने उनकी तारीफ में लिखा- आप बेस्ट एक्टर हैं, हर जगह फिट हो जाते हैं. यूजर लिखता है- ट्रैवलिंग एंजॉय करना कोई आपसे सीखे.

एक शख्स ने तो गुस्से में कपिल शर्मा पर कमेंट कर दिया. उसने लिखा- ये कपिल ने आपकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. 

सुनील ने इससे पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो रोड पर कपड़े धोते दिखे थे. एक्टर को यूं जिंदगी बिताता देख फैंस शॉक्ड हो गए थे.

एक्टर के सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होते हैं. वर्कफ्रंट पर सुनील फिल्म जवान में दिखेंगे. ओटीटी और फिल्मों में अच्छे प्रोजेक्ट्स कर वो एंटरेटन कर रहे हैं.