28 March, 2023 Photos: Instagram

'गुत्थी' को आया था हार्ट अटैक, फिर हुई सर्जरी, अब कॉमेडियन बोले- लगा था कभी...

सुनील ग्रोवर ने क्या कहा?

एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक वक्त फिजिकली काफी डाउन थे. उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनकी 4 बायपास सर्जरी हुई थीं.

कॉमेडियन को कोरोना भी हो गया था. एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने अपनी हेल्थ पर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं लगा था फिर से वापसी करेंगे.

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में सुनील ने कहा- मुझे पहले कोविड था फिर हार्ट अटैक आया. आपको इसका सामना कर जिंदगी में आगे बढ़ना पड़ता है. 

आपको ढेरों विचार आते हैं. वो 1-2 महीने मेंटली मेरे लिए बहुत टफ थे. लेकिन अब मुझे लगता है सब ठीक है.

एक्टर ने कहा- उस वक्त आप खुद से सवाल करते हो. क्या ये कभी ठीक होगा? क्या मैं कभी वापसी करूंगा या नहीं? लेकिन सब ठीक हो गया.

कभी-कभी आप सोचते हैं अगर कुछ समय बाद ऐसा होता तो क्या होता. शायद सब कुछ किसी वजह से होता है. 

सुनील ग्रोवर ने बताया कि अब वे पूरी तरह से ठीक हैं और अपने काम को एंजॉय कर रहे हैं.

एक्टर वर्कफ्रंट पर शाहरुख खान संग स्क्रीन शेयर करेंगे. वे फिल्म जवान में दिखेंगे. 

आजकल सुनील अपकमिंग वेब सीरीज यूनाइटेड कच्चे के प्रमोशन में बिजी हैं. ये जी5 पर 31 मार्च को स्ट्रीम होगी.