कपिल शर्मा शो में अपने गुत्थी स्टाइल के लिए फेमस हुए सुनील ग्रोवर को फैंस बहुत पसंद करते हैं.
अपने मजाकिया अंदाज से लोगों को हंसाने वाले सुनील इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं.
इसी बीच सुनील ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की है.
तस्वीर में कान्स फेस्टिवल में सुनील रेड कार्पेट पर नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में दो चोटी पर रेड रिबन बांधे सुनील का गुत्थी लुक काफी मजेदार है.
फोटो में सुनील व्हाइट लॉन्ग गाउन पहन कैमरा को पोज दे रहे हैं.
तस्वीर देख बाकी फैंस की तरह आपकी भी हंसी कंट्रोल नहीं होगी.
कमेंट बाक्स में फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं- कोई कह रहा है- Hyeeeeee❤️❤️❤️😂😂, Pappa ka para 😂.
तो किसी ने कमेंट किया Your the best❤️❤️❤️.
तस्वीर देख कई फैंस को कन्फ्यूजन हुआ कि क्या सुनील इस साल कान्स फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं?
दरअसल कान्स में आईं एक एक्ट्रेस की फोटो पर सुनील से एडिट पर अपना चहरा लगा लिया है, ये वाकई काफी फनी है.