फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों किसी शो या मूवी में नजर नहीं आ रहे. ऐसे में सवाल उठता है कि वे कर क्या रहे हैं?
सुनील को ये क्या हुआ?
इसका जवाब एक्टर ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में दिया है, जिसमें वे भुट्टा सेंकते हुए दिख रहे हैं.
सुनील ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा- मैं अगले मिशन की तलाश में हूं. एक्टर ठेले पर बैठे कोएले पर भुट्टा सेंक रहे हैं.
हालांकि आपको बता दें कि, एक्टर रियल में नहीं बल्कि सिर्फ पोज के लिए भुट्टा सेंक रहे हैं. फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
इससे पहले भी सुनील कभी सब्जी-दूध बेचते तो कभी ऑटो चलाते हुए दिखे हैं. वहीं हाल ही में एक्टर ने चूल्हे पर रोटी पकाते फोटो शेयर की थी.
सुनील के पोस्ट पर यूजर्स ने एक्टर के खूब मजे लिए और लिखा- सर एक इधर भी देना. भाई पका अच्छे से देना.
वीडियो में सुनील बहुत तेज-तेज पंखा झल रहे हैं, ये देख एक यूजर ने लिखा- संभल के कोएला ही ना उड़ जाए.
सुनील ग्रोवर भले ही फिलहाल किसी कॉमेडी शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वो अपने फैंस को एंटरटेन करना बखूबी जानते हैं
लोग उनके इसी अंदाज को बेहद पसंद करते हैं. सुनील हाल ही में फिल्म गुडबाय और जवान में दिखे थे. उनके कई प्रोजेक्ट्स लाइन अप हैं.