कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर इन दिनों अलग-अलग प्रोफेशन में अपना हाथ आजमा रहे हैं. रविवार को भुट्टे बेचने के बाद अब वो छाते बेचने निकले हैं.
छाते बेच रहे सुनील ग्रोवर
सुनील ने रविवार को अपना एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वो एक रेहड़ी पर भुट्टे सेंकते नजर आए. अब उन्होंने एक नई फोटो पोस्ट की है.
इस नई तस्वीर में सुनील ग्रोवर मार्केट के बीच बैठे हैं और बारिश हो रही है. एक्टर ने एक टोकरी में छाते रखे हुए है.
एक्टर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'इतनी बारिश, मेरा अपना छाता भी बिक गया.' इस फोटो ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दी है.
कई यूजर्स सुनील से खुस हैं तो कई उन्हें लेकर परेशान भी हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, - ये क्या हाल हो गया है आपका भाई?'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'काम कितना बदलोगे भाई, धंधे को टाइम दो.' एक और ने लिखा, 'क्या हालत हो गई है आपकी.'
वहीं फैंस का कहना है कि अपने अतरंगी अंदाज से सुनील उनका दिल जीत रहे हैं. सुनील ग्रोवर को अपनी मस्ती के लिए ही जाना जाता है.
सुनील कभी सब्जी बेचते, दूध बेचते तो कभी चूल्हे पर रोटी पकाते दिख रहे हैं. सुनील का ये फनी अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सुनील जल्द ही शाहरुख खान संग फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे. साउथ डायरेक्टर एटली की ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी.