(फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
10 Feb, 2023
पहले दूध-सब्जी बेची, अब ऑटो चला रहा ये मशहूर एक्टर, नहीं मिल रहा काम?
सुनील ग्रोवर को ये क्या हुआ?
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों किसी शो या मूवी में नजर नहीं आ रहे. ऐसे में सवाल है वे कर क्या रहे हैं?
Pic Credit: urf7i/instagram
इसका जवाब एक्टर ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में दिया है. जिसमें वे ऑटो रिक्शा चलाते हुए दिखे.
सुनील ग्रोवर फोटो में ऑटो चलाते हुए साइड पोज दे रहे हैं. कैप्शन में लिखा है- बैठो.
एक्टर रियल में नहीं बस पोज के लिए ऑटो चला रहे हैं. फैंस उनका सेंस ऑफ ह्यूमर देख इंप्रेस्ड हैं. सुनील फैंस को एंटरटेन करने का मौका ढूंढ़ ही लेते हैं.
इससे पहले सुनील कभी मूंगफली, तो कभी सब्जी-दूध बेचते हुए दिखे हैं. उनकी ये सभी पोस्ट्स वायरल हुई हैं.
बात करते हैं ऑटो चलाने वाले पोस्ट की तो, लोग कॉमेडियन को ट्रोल करते हुए मजेदार कमेंट्स लिख रहे हैं.
यूजर लिखता है- आगे से लेफ्ट लेकर कपिल शर्मा शो तक छोड़ देना. दूसरे ने लिखा- कपिल शर्मा शो में होते तो रिक्शा नहीं चलाना पड़ता.
शख्स लिखता है- कपिल शर्मा छोड़ने के बाद कोई काम नहीं दे रहा जो ये सब करना पड़ रहा है. यूजर ने कहा- गुलाटी जी, रिक्शे को गुलाटी तो नहीं खिलाओगे.
फैंस आज भी सुनील से कपिल शर्मा शो में आने की अपील करते हैं. वैसे कॉमेडियन इसी साल आने वाली फिल्म जवान में दिखेंगे.
ये भी देखें
38 साल की शादी में दरार, अलग हो रहे गोविंदा-सुनीता? बेटी ने बताया सच- मेरे पिता...
पति अक्षय संग चहकती दिखीं ट्विंकल खन्ना, बेटा-बेटी संग की मस्ती, दिखाई झलक
शादीशुदा कुमार सानू संग था अफेयर, 2 बार झेला तलाक का दर्द, कौन हैं कुनिका सदानंद?
बिग बॉस से स्टार बनकर हुए गायब, आज शोबिज में नहीं ये सितारे, किसी ने छोड़ी दुनिया, कौन कहां है?