एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी सीरीज यूनाइटिड कच्चे को लेकर चर्चा में हैं. हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में उन्होंने करियर और कपिल शर्मा शो पर वापसी को लेकर बात की.
कपिल शर्मा शो पर कमबैक को लेकर उन्होंने कहा, अभी ऐसा नहीं है... या आप ही पूछ लो फिर. अभी मैं काम में बिजी हूं, जो कर रहा हूं उसे एंजॉय कर रहा हूं.
कपिल भी अच्छा काम करने में बिजी हैं. मैंने नॉन फिक्शन शो में बहुत काम किया है और उसे एन्जॉय भी किया है. अब मैं फिक्शन शो को एंजॉय कर रहा हूं.
मुझे कुछ नया सीखने को मिल रहा है. अच्छा लग रहा है. इसलिए अभी कपिल के साथ काम करने का कोई प्लान नहीं है.
सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार से घर-घर पॉपुलर हो गए थे. एक्टर को फैंस ने डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रूप में खूब प्यार दिया.
दर्शक टीवी पर सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की कॉमेडी एंजॉय करते थे. पर 2018 में दोनों के बीच अनबन हुई और सुनील ग्रोवर ने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया.
कपिल कई इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि उनके और सुनील के बीच किसी तरह की फाइट नहीं है. शो पर उनका हमेशा स्वागत है.
वहीं अब सुनील ग्रोवर ने अब साफ कर दिया कि वो नॉन फिक्शन शो में नहीं जाएंगे. एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान में नजर आएंगे.
जवान को लेकर उन्होंने कहा कि वो शाहरुख संग काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उन्हें उम्मीद है कि पठान के बाद जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेगी.