13 July 2024
Credit: Sunil Grover
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर भले ही एक्टिव रहते हों, लेकिन इंडस्ट्री में इनके दोस्त बहुत कम है.
जब भी सुनील को वक्त मिलता है वो पहाड़ों की सैर करने निकल जाते हैं. सुनील को आखिरी बार कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल' में देखा गया था.
खुद को डीटॉक्स करने के लिए सुनील पहाड़ों पर गए हुए हैं. एक ऐसी जगह गए हैं, जहां लोग आते-जाते नहीं. सुनील ने अपना कैंप लगाया है और खुद वहां खाना पका रहे हैं.
पास में ही नदी बह रही है, जिसके सहारे से वो पानी का अपना इंतजाम कर रहे हैं. एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है.
पर वीडियो पोस्ट करने से पहले सुनील ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो पंजाब में शआदी अटेंड करने गए हुए हैं. हाथ में लाइट और छत्री है जो शादियों में बैंड वाले लेकर चलते हैं.
सुनील की ये फोटो देखकर फैन्स हैरान-परेशान हो रहे हैं. कुछ कन्फ्यूज हैं ये देखकर कि आखिर सुनील को ये हो क्या गया है. वो इस तरह क्यों खड़े होकर फोटो क्लिक करवा रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- आप कुछ भी कर सकते हैं. अपने फैन्स को हंसाने के लिए जो आप फोटोज या पोस्ट शेयर करते हैं वो अद्भुत होती हैं. काफी क्रिएटिव होती हैं.