सुनील ग्रोवर फैंस के फेवरेट हैं. सोशल मीडिया स्टार हैं, वहीं कॉमेडी किंग भी माने जाते हैं.
उनकी स्ट्रगल जर्नी से उनके चाहने वाले अच्छी तरह वाकिफ हैं. जानते हैं कि सुनील शाहरुख खान के कितने बड़े फैन हैं.
उनकी नकल उतारने के लिए माने जाने वाले सुनील का सपना उस दिन सच हो गया, जब उन्हें जवान फिल्म में काम करने का मौका मिला.
अब सुनील ने शाहरुख खान संग एक फोटो शेयर की है, जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. दोनों बेहद कैंडिड मूड में दिख रहे हैं.
फोटो पोस्ट कर सुनील ने लिखा- क्या मैं कह सकता हूं कि मैं किंग खान के साथ इस फोटो में चिल कर रहा हूं.
फोटो देख हर कोई कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहा है. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने तो उन्हें लेजेंड करार दे दिया है.
वहीं कई यूजर्स ने लिखा- डॉक्टर मशहूर गुलाटी तो सही में मशहूर हो गए. एक ने लिखा- गुत्थी जब सुलझती है तो दिल फिर से जवान हो जाता है.
साथ ही कई फैंस कह रहे हैं कि दोनों किंग एक साथ एक फ्रेम में. एक एक्टिंग का तो एक कॉमेडी का. वाह लाजवाब फोटो.
सुनील ग्रोवर ने शाहरुख खान की फिल्म जवान में नेगेटिव किरदार निभाया है. हाल ही में उन्होंने कहा कि मैं उनके हाथ से कई बार मुक्के खाने के लिए तैयार हूं.