फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

3 अगस्त 2023

में

शोबिज से दूर पहाड़ों में शांति ढूंढ रहे 'डॉ मशहूर गुलाटी', अकेले में ऐसे बिताया वक्त

3 अगस्त को सबके चहेते डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टा पर मैडिटेट करते हुए वीडियो शेयर किया है.

हैप्पी बर्थडे सुनील ग्रोवर

ये पोस्ट शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन लिखा है- जय हो. वीडियो में सुनील किसी सुनसान जगह पर नदी के किनारे बैठे हैं.

वो ध्यान लगा रहे हैं. फिर नदी में जाकर जल अर्पित करते हैं. पहाड़ों के बीच लैविश ग्रीनरी से भरी ये जगह कौन सी है, इसकी अभी जानकारी नहीं है.

सुनील ग्रोवर का ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों को उनकी सिंपलिसिटी बेहद भा गई है. फैंस उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं.

उनकी पोस्ट को कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने पीसफुल बताया है. सभी ने सुनील ग्रोवर पर प्यार लुटाते हुए उनकी तरक्की की कामना की है.

फैंस सुनील ग्रोवर से उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछ रहे हैं. आपको जानकर खुशी होगी कि वो शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आएंगे.

सुनील का करियर पीक पर चल रहा है. वो OTT और फिल्मों दोनों के लिए काम कर रहे हैं. उनका फैंडम भी तगड़ा हुआ है.

सुनील के पोस्ट्स मजेदार होते हैं. कभी वो सब्जी-दूध बेचते हैं, तो कभी रोड किनारे भुट्टा बनाते हैं. चूल्हे पर रोटी बनाते हुए भी उनका वीडियो सामने आया था.

फैंस को सुनील की सादगी काफी पसंद है. उनका ग्राउंडेड नेचर ही है, जो कॉमेडियन को फैंस से कनेक्टेड रखते हैं.