तीनों खान संग की फिल्में, स्टार बनकर पाई शोहरत, फिर भी काम मांग रहा एक्टर

1 March 2024

Credit: Instagram

सुनील ग्रोवर आज इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. टीवी की दुनिया में छाने के बाद वो फिल्मों और ओटीटी पर अपनी धाक जमा रहे हैं.

आमिर संग काम करने की इच्छा

कॉमेडियन-एक्टर ने तीनों खान्स संग काम किया है. फिर भी उनका दिल भरा नहीं है. वो मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर संग दोबारा काम करना चाहते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में सुनील ने आमिर खान संग फिर से काम मांगा है. वो भी छोटा मोटा नहीं बड़ा रोल करना चाहते हैं.

आमिर-सुनील ने एकसाथ फिल्म गजनी में काम किया था. उस मूवी में सुनील का रोल छोटा था. लेकिन कम स्क्रीन स्पेस में भी उन्होंने कमाल किया था.

उन्होंने कहा- आमिर खान के साथ फिल्म गजनी में काम करते हुए बहुत मजा आया. वो शानदार काम करते हैं.

एक्टर ने कहा- मैं आमिर के साथ फिल्म में बड़ा रोल करना चाहता हूं. सुनील ने सलमान संग भारत और शाहरुख संग जवान में स्क्रीन शेयर किया है.

उन्होंने शाहरुख संग जवान में काम करने का एक्सपीरिंयस भी शेयर किया. बताया कि किंग खान दयालु हैं और सबको स्पेशल फील करता हैं.

वर्कफ्रंट पर सुनील की ओटीटी पर फिल्म सनफ्लॉवर 2 रिलीज होने वाली है. इसके पहले पार्ट को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.