फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

4 जून 2023

में

छोड़ी मोह-माया, जंगल में रह रहे डॉ मशहूर गुलाटी! फैन्स बोले- वापस आ जाओ

टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, जिन्हें हम 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' के नाम से भी जानते हैं, सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं.

सुनील जंगल में रह रहे हैं

हाल ही में सुनील ने खुद की एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्हें जंगल की सैर करते देखा गया.

फोटो कैप्शन में सुनील ने लिखा था- मैं पेड़ों के साथ पार्टी कर रहा हूं. जंगल में सुनील अकेले ही नजर आ रहे हैं.

हाथ में लाठी है. गरम कपड़े सुनील ने पहने हुए हैं जो जाहिर सी बात है, वह कहीं पहाड़ों पर गए होंगे. 

पर आपको बता दें कि सुनील आजकल वेकेशन पर गए हुए हैं. जहां से उन्होंने यह फोटो शेयर की है. 

सुनील की जंगल की सैर वाली फोटो देखकर कई लोग कन्फ्यूज हो गए. कहने लगे कि कहीं इन्होंने इंडस्ट्री तो नहीं छोड़ दी. अगर ऐसा है तो वापस आ जाओ सर.

कहीं सुनील ने मोह-माया त्यागकर संन्यास तो नहीं ले लिया, लेकिन ऐसा नहीं है.

अक्सर ही सुनील वेकेशन पर एक ऐसी जगह जाना प्रिफर करते हैं, जहां लोगों की भीड़ कम हो. वह शहर से दूर हों.

जल्द ही सुनील वेब सीरीज 'सनफ्लावर' में नजर आने वाले हैं. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.