19 Apr 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और हैंडसम हंक एक्टर सुनील शेट्टी नाना बन चुके हैं. नाना बनने के बाद एक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं है.
Credit: Credit name
सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल ने 24 मार्च को नन्ही परी का वेलकम किया है. घर में नन्ही परी के आने से हर कोई काफी ज्यादा खुश है.
अब मामू आहान शेट्टी ने अपने पेरेंट्स सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की एक एडोरेबल फोटो शेयर की है, जिसपर आपका भी दिल आ जाएगा.
सुनील और माना की ये फोटो हॉस्पिटल की है. दरअसल, जब कपल की लाडली बेटी अथिया डिलीवरी रूम में बेटी को जन्म दे रही थीं, तब सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी डिलीवरी रूम के बाहर खड़े रहकर इंतजार कर रहे थे.
सुनील और माना के चेहरे पर नाना-नानी बनने की चमक और नातिन और बेटी से मिलने की बेसब्री साफ नजर आ रही है.
आहान ने पेरेंट्स की क्यूट फोटो शेयर करते हुए लिखा- Time flies. आहान की इस पोस्ट पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नाना-नानी खूबसूरत तोहफे का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं, नन्ही परी के जन्म के करीब 25 दिन बाद अथिया और केएल राहुल ने अपनी प्रिंसेस की पहली झलक दिखा दी है. हालांकि, उन्होंने चेहरा रिवील नहीं किया है. केएल राहुल बेटी को कंधे से लगाए नजर आए. वहीं, अथिया बेटी को निहारती दिखीं.
कपल ने बेटी का नाम और उसका मतलब भी बताया दिया है. अथिया और केएल राहुल ने बेटी का नाम इवारा रखा है, जिसका मतलब भगवान का तोहफा होता है.