सुनील शेट्टी अपने दामाद केएल राहुल से कितना इंप्रेस हैं, ये हर कोई जानता है. पब्लिकली एक्टर ने कई बार दामाद की तारीफ की है.
एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने दामाद को किस बात की चेतावनी दे रखी है. बेटी अथिया को दी अपनी सलाह भी बताई.
सुनील शेट्टी ने कहा कि उनके दामाद अच्छे इंसान हैं. अथिया खुशकिस्मत हैं उन्हें ऐसा पति मिला.
एक्टर ने बताया जब अथिया इंडस्ट्री में आई थी मैंने कहा था सक्सेस से नहीं डरें. बेटी से पूछा था क्या वो फेलियर को फेस करने को तैयार हैं?
रिलेशनशिप पर एक्टर ने बेटी से कहा था- ''ऐसे बनो जो अपने पार्टनर में पूरी तरह से विश्वास करे. केएल राहुल एथलीट है, वो ट्रैवल करेगा. तुम हर वक्त राहुल संग ट्रैवल नहीं कर पाओगी.''
उसके हमेशा साथ रहो. क्योंकि दूसरे एक्टर्स की तरह क्रिकेटरों के भी उतार चढ़ाव होते हैं. एक्टर ने बताया आजकल कितनी निगेटिविटी है. उनके लिए ये सब काफी डरावना है.
दामाद केएल राहुल को एक्टर ने समझाया कि इतने अच्छे इंसान मत बनो कि जब तुम्हारी बात हो तो हमें कॉम्पलेक्स फील हो.
''आप इतने अच्छे नहीं हो सकते कि लोग माने कि अच्छाई इसी में है और आप में नहीं. राहुल ऐसा ही बच्चा है. मैं हमेशा अथिया से कहता हूं कि तुम उसे पाकर ब्लेस्ड हो.''
इसी साल 23 जनवरी को अथिया और केएल राहुल की खंडाला में शादी हुई थी. कपल की वेडिंग फोटोज वायरल हुई थीं.
वर्कफ्रंट पर सुनील का पिछला प्रोजेक्ट ऑपरेशन फ्राइडे था. उनकी अगली मूवी हेरा फेरी 3 है.