'पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा...', पीएम मोदी की PAK को चेतावनी, बॉलीवुड ने किया सैल्यूट   

12 MAY 2025

Credit: Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया. यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला संबोधन था. 

पीएम ने जीता दिल

जिसमें उन्होंने आतंक के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई की उपलब्धियां गिनाईं और पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई जारी रहेगी. 

पीएम मोदी की बातों ने बॉलीवुड सेलेब्स को भी इम्प्रेस किया. कंगना रनौत, सुनील शेट्टी और विक्रांत मैसी ने स्टोरी शेयर कर इस फीलिंग को शेयर किया.

कंगना ने पीएम के संबोधन को सराहनीय बताते हुए लिखा- देश को किया जबरदस्त संबोधन.

वहीं सुनील शेट्टी ने पीएम की बातों को याद किया और सैल्यूट करते हुए लिखा- पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा. जय हिंद!

विक्रांत मैसी भी पीएम की बातों से खूब खुश हुए, इंस्टा स्टोरी अपडेट कर उन्होंने भी पीएम की खास बातें गिनाईं. 

उन्होंने लिखा- आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती. आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकता. पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. जय हिंद!