'सलाम है तुम्हें चैम्पियन', सुनील शेट्टी-विक्की कौशल को कोहली पर गर्व, बोले- लाल गेंद थम गई

12 MAY 2025

Credit: Instagram

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट मैच से रिटायरमेंट ले लिया है. उनके इस ऐलान ने फैंस को इमोशनल कर दिया है.

सेलेब्स का रिएक्शन 

विराट सभी के फेवरेट हैं. सुनील शेट्टी, विक्की कौशल समेत कई स्टार्स ने उनके इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए प्रेज किया है.  

सुनील शेट्टी ने विराट को चैम्पियन बताते हुए लिखा है कि- तुमने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेला नहीं विराट, तुमने उसे जिया है.

तुमने उसे सम्मान दिया, जुनून की आग में झोंक दिया, सभी पर प्यार लुटाते हुए, अपने जुनून को अपनी ढाल बना लिया.

वो दहाड़. वो जज्बा, वो दीवानगी. वो दिल. सलाम है तुम्हें, चैम्पियन. लाल गेंद अब थम गई है, लेकिन तुम्ही विरासत अब और तेज दौड़ेगी.

वहीं विक्की कौशल ने लिखा- तुमने सब कुछ अपने अंदाज में किया और यही अंदाज सबसे ज्यादा याद आएगा.

एक बेहद इंस्पिरेशनल टेस्ट करियर के लिए दिल से बधाई, और उन खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया, चैम्पियन!

वहीं रणवीर सिंह ने विराट के रिटायरमेंट अनाउंसमेंट पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- करोड़ों में एक हो, हमेशा अच्छा ही करोगे, किंग.

अनुष्का शर्मा ने भी इमोशनल नोट शेयर कर लिखा- वो लोग रिकॉर्ड्स की बात करेंगे. लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो तुमने कभी नहीं दिखाए. वो लड़ाइयां जो किसी ने नहीं देखीं.