देओल की पार्टी में सुनील शेट्टी ने लूटी लाइमलाइट, फैंस बोले- 61 की उम्र और ये फिटनेस

19 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की चर्चा जोरों पर है. हल्दी से लेकर रिसेप्शन तक की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. 

रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए सुनील

रिसेप्शन पार्टी की फोटोज ने सोशल मीडिया पर जैसे तहलका ही मचा दिया. करण-द्रिशा समेत हर सेलिब्रिटी डिजाइनर आउटफिट में चमकता नजर आया. 

लेकिन इस पार्टी में शामिल एक चेहरे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जी हां, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी हैं.  Video Courtesy: Filmygyan

करण देओल की शादी में सुनील नेवी ब्लू सूट पहने नजर आए. साथ ही मैचिंग टाई, लाइट फ्रेम चश्मा उनपर काफी फब रहा था. 

रिसेप्शन पार्टी में सुनील ने पैपराजी को कई कैंडिड पोज दिए. उनके साथ मसखरी करते भी दिखे. 

सुनील की फोटोज जमकर शेयर की जा रही हैं. उनकी पर्सनैलिटी पर फैंस इस कदर फिदा हुए कि तारीफ में कमेंट करते नहीं थके.   Video Courtesy: Filmygyan

एक ने लिखा- इन्हें AI ने जनरेट किया है क्या? दूसरे ने लिखा- 61 की उम्र और ये फिटनेस, कौन कहेगा इन्हें बूढ़ा. 

सुनील शेट्टी फिटनेस फ्रीक हैं, रेगुलर एक्सर्साइज से अपनी बॉडी को मेनटेन  रखना बेहद पसंद करते हैं. 

एक्टर का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. उनकी डैशिंग पर्सनैलिटी के लोग दीवाने हैं. आज भी कई यंग एक्टर्स पानी भरते नजर आते हैं.