21 April 2024
फोटो- सोशल मीडिया
सुनील शेट्टी के लाडले बेटे अहान शेट्टी कुछ महीनों पहले तक बिलिनेयर तानिया श्रॉफ को डेट कर रहे थे. दोनों पिछले 11 साल से साथ थे.
तानिया और अहान के शादी करने की भी बात सामने आ रही थी, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. सूत्र ने बताया था कि दोनों ने 11 साल बाद अपना रिश्ता तोड़ लिया है.
तबसे अबतक दोनों को साथ में स्पॉट नहीं किया गया. पर बीती रात अहान और तानिया एक पार्टी के लिए साथ आए. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फैन्स कयास लगा रहे हैं कि अहान और तानिया दोबारा डेट करने लगे हैं. कुछ महीनों के गैप के बाद दोनों फिर से साथ आ गए हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां तानिया पैपराजी को पोज न देते हुए सीधे रेस्त्रां के अंदर चली जाती हैं. वहीं, अहान खुशी-खुशी पोज देते हैं.
कुछ समय पहले सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में तानिया के बारे में कहा था कि वो और उनका परिवार काफी सिंपल है.
बता दें कि तानिया श्रॉफ, इंडस्ट्रीयलिस्ट जयदेव और रोमिला श्रॉफ की बेटी हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही अहान और तानिया शादी के बंधन में बंधेंगे.