14 Apr 2025
Credit: Instagram
नानू बनने के बाद 63 साल के सुनील शेट्टी की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. वो अपनी नन्ही नातिन संग हर दिन को यादगार बना रहे हैं.
सुनील शेट्टी ने अब नानू बनने की खुशी दुनिया के सामने जगजाहिर की है. सुनील शेट्टी ने LinkedIn प्रोफाइल पर बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल संग एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की है.
Credit: Credit name
फोटो के साथ सुनील शेट्टी ने प्यार भरा नोट भी लिखा है. उन्होंने बताया कि नानू बनकर वो कितने ज्यादा खुश हैं.
Credit: Credit name
सुनील शेट्टी ने लिखा- असली खुशी सिंपल चीजों से मिलती है. नाना बनने की फीलिंग को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. ये एक ऐसी खुशी है, जो बिल्कुल प्योर है और दुनिया की हर चीज से अछूत है.
Credit: Credit name
मैंने बिजनेस बनाने और उसे चलाने में कई दशक लगा दिए. फिल्में बनाईं. मुझे उन सभी चीजों पर गर्व है.
Credit: Credit name
लेकिन जब मैं अपनी नातिन को गोद में लेता हूं तो इनमें से कुछ भी मायने नहीं रखता है. जब आप जिंदगी के उसे मोड़ पर पहुंचते हो और आपको एहसास होता है कि असल में मायने क्या रखता है, तो ज्यादा पाने की इच्छा भी कम हो जाती है.
Credit: Credit name
सुनील शेट्टी ने आगे लिखा- उम्र के साथ आप जितना एक्सपीरियंस करते हैं, आपको उतना ज्यादा क्लियर हो जाता है कि ये अपने लक्ष्य को छोड़ने या ज्यादा मेहनत करने के बारे में नहीं है.
Credit: Credit name
बल्कि ये समझने के बारे में है कि आपको किस चीज से खुशी मिलती है. अब इस नन्ही बच्ची को गोद में लेकर मैं जब अपनी बेटी अथिया को उसकी जिंदगी के सबसे बड़े रोल को संपूर्णता से निभाते देखता हूं तो मैं हल्का महसूस करता हूं. अभी मैं ज्यादा संतुष्ट हूं.
Credit: Credit name
मेरे लिए यही जिंदगी की लग्जरी है. मैं इसके लिए बहुत ज्यादा आभारी हूं. बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 24 मार्च को अपनी प्रिंसेस का वेलकम किया था.
Credit: Credit name