23 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'बेटी को कहे अपशब्द', ट्रोल्स की वजह से खौफ में सुनील शेट्टी, बोले- दर्द होता है

डर में सुनील शेट्टी

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. एक्टर कभी किसी मुद्दे पर बोलने से पीछे नहीं हटते हैं. 

लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में वो भी खौफजदा हो गए हैं. एक्टर ने हाल ही में एक बातचीत में अपने डर के बारे में बताया है.

सुनील ने बताया कि आजकल वो कुछ भी कहने से पहले डर जाते हैं. क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि कब किस बात को लेकर ट्रोल्स उनके पीछे पड़ जाएं. 

अपनी चिंता और दिनोंदिन घटती प्राइवेसी पर बात करते हुए सुनील ने कहा- बहुत दर्द होता है, जब कोई आपकी बात को बिना समझे कुछ भी कह दे. 

सुनील बोले- मैं डरता हूं कुछ भी कहने से, क्योंकि एक लाइन को 15 तरीके से कहा जाता है. ये आपकी जिंदगी खत्म कर सकता है. मुझे बात करने से डर लगने लगा है.

'कई लोग इसी वजह से खुद को बदलकर डिप्लोमैटिक होना सीख गए हैं. क्योंकि उन्हें लगता है उस बात का बतंगड़ बन जाएगा, जो वो सोचते ही नहीं हैं.'

'कई लोग आजकल फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर मेरी फैमिली को गाली देते हैं. मेरी बेटी को अपशब्द बोलते हैं. मेरी मां तक को नहीं छोड़ते हैं, क्यों, क्या बिगाड़ा है उन्होंने?'

'मैं शेट्टी का बेटा हूं. मुझे ये बहुत तकलीफ देती हैं. लेकिन मैं चुप भी नहीं रह सकता. कोई यहां पर तुम्हारी बातें सुनने के लिए नहीं बैठा है. वो अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं, तुम अपनी करो.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सुनील हाल ही में हंटर वेब सीरीज में नजर आए थे. वहीं एक्टर अब हेरा फेरी 3 की शूटिंग में बिजी हैं.