शाहरुख की फ‍िल्म में क्यों विलेन बनने को राजी हुए सुनील शेट्टी? कई एक्टर्स ने छोड़ा था रोल

29 APRIL 2025

Credit: Instagram

सुनील शेट्टी ने अपने करियर में कई देशभक्ति किरदार निभाए हैं, वो असल में भी ये जज्बा रखते हैं. ऐसे में मैं हूं ना फिल्म में निभाए उनके रोल ने हर किसी को चौंका दिया था.

'गद्दार नहीं राघवन'

सुनील ने फिल्म मैं हूं ना में एक ऐसे आर्मी ऑफिसर राघवन की भूमिका निभाई थी, जो कि गद्दार माना जाता है. उसका कोर्ट मार्शल कर फोर्स से बेदखल कर दिया जाता है, इसके बाद वो बदला लेता है.

हाल ही में केसरी वीर फिल्म के प्रमोशनल इवेंट पर जब उनसे इस किरदार को लेकर सवाल किया गया तो वो बोले कि वो गलत हो ही नहीं सकता.

सुनील बोले- जो देशभक्त है, वो विलेन तो हो ही नहीं सकता. राघवन का किरदार स्क्रिप्ट के हिसाब से निगेटिव था. 

लेकिन जब मैंने कहानी सुनी, तो मैंने सिर्फ दो मिनट में हां कर दी. मुझे अब भी याद है, फराह ने मुझसे पूछा था कि क्या मुझे यकीन है? क्योंकि ये एक निगेटिव रोल है.

शाहरुख खान स्टारर फिल्म में राघवन का रोल निगेटिव समझकर पहले कई बड़े एक्टर्स ने ठुकरा दिया था, जैसे नाना पाटेकर और कमल हासन. 

सुनील बोले- ये कैसे निगेटिव हुआ? हमारा दुश्मन तो वही रहेगा. फिल्म में मेरा बेटा सीमा पार मारा गया था. 

मैंने सिर्फ उनसे बेटे की लाश वापस मांगी थी, लेकिन वो तैयार नहीं थे. तो दुश्मनी और ज्यादा नहीं बढ़ेगी क्या?

सुनील जल्द की केसरी वीर फिल्म 16 मई को थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो हेरा फेरी 3 में भी नजर आएंगे.