तड़पती बेटी को छोड़ सुनील शेट्टी शूट कर रहे थे सुहागरात सीन, ऐसे बनी थी फ‍िल्म बॉर्डर

28 July 2025

Photo: Instagram @suniel.shetty

1997 में आई फिल्म बॉर्डर आज भी लोगों को इमोशनल कर जाती है. इसमें सुनील शेट्टी ने फौजी का अहम रोल प्ले किया था.

सुनील शेट्टी का खुलासा

एक्टर ने फिल्म के रोमांटिक ट्रैक 'तो चलूं' सॉन्ग शूट करने की बैकसाइड स्टोरी सुनाई है.  गाने में वो शादी के बाद पत्नी से विदा लेते दिखे थे.

नई नवेली दुल्हन को छोड़कर सरहद पर जाते हुए वो इमोशनल हुए थे. इस गाने में उनके सुहागरात का सीक्वेंस भी फिल्माया गया था.

पिंकविला संग बातचीत में सुनील ने बताया कि शुरुआत में वो सुहागरात सॉन्ग 'तो चलूं' को लेकर नर्वस थे. लेकिन जब डायरेक्टर जेपी दत्ता से उनकी बात हुई तो वो निश्च‍िंंत हो गए थे.

एक्टर ने इस गाने की शूटिंग को मेमोरेबल बताया है. जिस तरह से गाना शूट हुआ है, सुनील शेट्टी ने इसकी तारीफ की है.

सुनील ने बताया कैसे ये पर्सनल मोमेंट उनके लिए कभी न भूल पाने वाला एक्सपीरियंस था. तब उनकी बेटी अथिया 3 साल की थीं.

जब ये गाना शूट हुआ, उसी रात उनकी बेटी अथिया तेज बुखार से तड़प रही थी. उन्हें बेटी को दिल्ली से मुंबई भेजना पड़ा था. क्योंकि दिल्ली में तूफान आने वाला था.

शूट के दौरान वो बेटी की खैरियत के बारे में पूछते रहते थे. उन्होंने कहा, वो उस स्ट्रेसफुल नाइट को कभी नहीं भूल पाएंगे. सुनील जब अथिया की सलामती को लेकर  कंफर्म हुए, तब उन्होंने चैन की सांस ली.