01 May 2025
Credit: Credit Name
क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी कुछ समय पहले ही एक बेटी के माता-पिता बने हैं. उनकी इस नई जिंदगी से एक्टर सुनील शेट्टी काफी खुश हैं.
वो अब नाना बन गए हैं जिसमें एक्टर काफी खुश हैं. जबसे उनकी नातिन इवारा का जन्म हुआ है, वो अपनी खुशी लोगों के बीच बांटने से नहीं पीछे हट रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी जिंदगी में इवारा के आने से उत्साह बढ़ गया है.
अब सुनील शेट्टी ने अपनी नातिन इवारा से जुड़ी एक और प्यारी बात मीडिया के साथ शेयर की है जिसे सुनकर फैंस का दिल बेहद खुश हो सकता है. एक्टर ने बताया कि वो अपने फोन की तरफ देखते रहते हैं ताकि वो अपनी नातिन की फोटो देख सकें.
ANI संग खास बातचीत में सुनील ने अपनी नातिन इवारा के बारे में कहा, 'वो सुपरस्टार नहीं, सुपर डुपर स्टार है. अथिया तो मेरे लिए खास थी ही, लेकिन अब मेरी नातिन मेरे लिए सबसे खास बन गई है.'
'जब मैं पिता बना था, तब मैं घर जल्दी जाने के लिए एक्साइटेड रहता था. अब मैं अपनी नातिन की फोटो देखने के लिए तरस जाता हूं. मैं बार-बार फोन के पास जाता हूं तो सिर्फ और सिर्फ उसकी फोटो देखने के लिए.'
सुनील शेट्टी ने कुछ समय पहले कहा था कि वो अपनी नातिन इवारा के लिए वो सबकुछ करना चाहते हैं जो वो अपनी बेटी अथिया और बेटे अहान के समय नहीं कर पाए थे. उनके लिए नातिन इवारा अथिया 2.0 है.
बता दें, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की बेटी इवारा का जन्म 18 अप्रैल को हुआ था. उनके जन्म के वक्त पूरा परिवार हॉस्पिटल में नए मेहमान का स्वागत करने के लिए मौजूद था जिसकी एक फोटो भी अथिया शेट्टी ने शेयर की थी.
बात करें सुनील शेट्टी के प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द 'केसरी वीर' फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा वो 'वेल्कम टू द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' में भी एक्टिंग करते दिखाई देंगे.