जब 'बॉर्डर' में शहीद हुए सुनील शेट्टी, 27 साल बाद दोहराया सीन, फैंस के खड़े हुए रोंगटे

23 May 2024

Credit: Instagram

1997 में फिल्म आई थी 'बॉर्डर'. जेपी दत्ता की मल्टीस्टारर मूवी में देशभक्ति और शहीदी की गाथा को दिखाया गया था.

सुनील की धमाकेदार परफॉर्मेंस

इसमें सुनील शेट्टी BSF असिस्टेंट कमांडेंट भैरो सिंह के रोल में थे. 'बॉर्डर' जिसने भी देखी सबकी आंखें नम हुईं और देशभक्ति का जज्बा हाई हुआ.

अब 'डांस दीवाने 4' के ग्रैंड फिनाले पर फैंस को सुनील शेट्टी बड़ी ट्रीट देने वाले हैं. 27 साल बाद उन्होंने मूवी के फाइट सीन को रीक्रिएट किया है.

फिनाले एक्ट में माधुरी दीक्षित ने जहां अपने डांस से समां बांधा. वहीं सुनील शेट्टी ने 'बॉर्डर' फिल्म में अपने शहीद होने का सीन फिर से दोहराया.

बॉर्डर पर दुश्मनों से जंग लड़ते हुए सुनील और उनकी बटालियन शहीद हो जाती है. 'संदेश आते हैं' गाने पर वो डांस करते हुए दिखते हैं.

इस प्रोमो ने फैंस को देशभक्ति के जज्बे से भर दिया है. वहीं सालों बाद एक्टर को 'बॉर्डर' फिल्म का सीन दोहराता देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं.

सुनील की दमदार एक्टिंग और जोश देख यूजर्स का कहना है उनके रोंगटे खड़े हो गए हैं. किसी ने एक्टर को लेजेंड का टैग दिया है.

एक ने लिखा- भैरो सिंह रॉक्स. दूसरे ने लिखा- एक्शन हीरो के लिए रिस्पेक्ट, अन्ना शेट्टी. लोग जय हिंद के नारे भी लगाते दिखे.

'डांस दीवाने 4' का ग्रैंड फिनाले 25 मई को होना है. आप इस शो को रात 9.30 बजे कलर्स चैनल पर देख पाएंगे.