Suniel shetty sanjay dutt
28 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
aajtak logo

संजय दत्त की वजह से परेशान हुए सुनील शेट्टी, बोले- होटल से भागना पड़ता था

Suniel shetty sanjay dutt

संजय की वजह से परेशान हुए सुनील

बॉलीवुड के दिग्गज सुनील शेट्टी अपनी हालिया रिलीज एक्शन और ड्रामा वेबसीरीज हंटर को लेकर खबरों में बने हुए हैं.

Suniel shetty sanjay dutt

एक्टर अपनी इस सीरीज से वाहवाही तो बटोर ही रहे हैं, साथ ही वह बढ़ चढ़ कर इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं. 

Suniel shetty sanjay dutt

खबर है कि संजय ने सुनील की फिल्म हेरा फेरी 3 में एंट्री ले ली है. एक्टर उनके साथ लंबे समय बाद स्क्रीन शेयर करेंगे. इस दौरान दोनों की आपसी बॉन्डिंग पर भी सवाल किया गया. 

इसके जवाब में सुनील ने अपने पुराने दिनों को याद कर बताया कि कैसे वो संजय की वजह से मुश्किल में पड़ जाते थे. 

संजय की वजह से उन्हें कई जगहों से भागना तक पड़ जाता था. एक्टर की दोस्ती उन्हें कई बार भारी पड़ी है. 

सुनील ने कहा- संजू हमेशा से एक कूल पर्सनैलिटी रहा है, लड़कपन बहुत है उसमें और वो हमेशा ऐसा ही रहेगा भी. 

'संजय एक बहुत अच्छा दोस्त है, पर उतना ही ज्यादा शैतान और बदमाश भी है. वो आपको बहुत ज्यादा मुश्किल में डाल सकता है.' 

सुनील ने कहा- अगर आप उसके साथ रात में शूटिंग कर रहे हैं, तो या तो आप बैटमैन बन जाइये, या फिर वहां से भाग जाइये. 

सुनील बोले कि - मैं बैटमैन तो नहीं बन सकता था, इसलिए मैं उस होटल से भाग जाया करता था, जहां हम ठहरते थे.