28 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

संजय दत्त की वजह से परेशान हुए सुनील शेट्टी, बोले- होटल से भागना पड़ता था

संजय की वजह से परेशान हुए सुनील

बॉलीवुड के दिग्गज सुनील शेट्टी अपनी हालिया रिलीज एक्शन और ड्रामा वेबसीरीज हंटर को लेकर खबरों में बने हुए हैं.

एक्टर अपनी इस सीरीज से वाहवाही तो बटोर ही रहे हैं, साथ ही वह बढ़ चढ़ कर इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं. 

खबर है कि संजय ने सुनील की फिल्म हेरा फेरी 3 में एंट्री ले ली है. एक्टर उनके साथ लंबे समय बाद स्क्रीन शेयर करेंगे. इस दौरान दोनों की आपसी बॉन्डिंग पर भी सवाल किया गया. 

इसके जवाब में सुनील ने अपने पुराने दिनों को याद कर बताया कि कैसे वो संजय की वजह से मुश्किल में पड़ जाते थे. 

संजय की वजह से उन्हें कई जगहों से भागना तक पड़ जाता था. एक्टर की दोस्ती उन्हें कई बार भारी पड़ी है. 

सुनील ने कहा- संजू हमेशा से एक कूल पर्सनैलिटी रहा है, लड़कपन बहुत है उसमें और वो हमेशा ऐसा ही रहेगा भी. 

'संजय एक बहुत अच्छा दोस्त है, पर उतना ही ज्यादा शैतान और बदमाश भी है. वो आपको बहुत ज्यादा मुश्किल में डाल सकता है.' 

सुनील ने कहा- अगर आप उसके साथ रात में शूटिंग कर रहे हैं, तो या तो आप बैटमैन बन जाइये, या फिर वहां से भाग जाइये. 

सुनील बोले कि - मैं बैटमैन तो नहीं बन सकता था, इसलिए मैं उस होटल से भाग जाया करता था, जहां हम ठहरते थे.