अमेरिका में सुनील शेट्टी पर पुल‍िस ने तान दी थी बंदूक, बोले- बैठ जाओ वरना मार देंगे

28 Feb 2025

Credit: Suniel Shetty

साल 2001 में जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आतंकवादी हमला हुआ था तो उस समय एक्टर सुनील शेट्टी लॉस एंजेलिस में 'कांटे' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. 

सुनील ने सुनाई आपबीती

ये फिल्म संजय गुप्ता ने निर्देशित की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील ने दिल दहला देने वाला वाकया शेयर किया. सुनील ने बताया कि पुलिस ने उन्हें गनपॉइंट पर रखा था.

"हाथों में हथकड़ी लगाई थी. उन्हें लगा था कि उनसे लोगों को डर हो सकता है. क्योंकि मेरा लुक ऐसा था. बाद में चीजें ठीक हुईं. हमने कुछ हफ्तों के बाद फिर से शूटिंग शुरू की थी."

"मैं होटल में जा रहा था. लिफ्ट में गया. देखा कि मैं अपने रूम की चाबियां भूल गया हूं. वहां एक अमेरिकन शख्स था, उनसे मैंने पूछा कि क्या आपके पास चाबी है?"

"मैं अपनी चाबी भूल गया हूं और मेरा स्टाफ बाहर चला गया है. मेरे इतने पूछने पर उस शख्स ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. कुछ ही मिनट में पुलिस वहां आ गई."

"उन्होंने मुझे गनपॉइंट पर रखा और बोला कि बैठ जाओ वरना हम गोली चला देंगे. वो तो वहां मेरे जानने में एक शख्स आ गया. उसने पुलिस को समझाया कि शेट्टी एक्टर हैं. प्रोडक्शन टीम आई, होटल मैनेजर आया, तब चीजें ठीक हुईं."