टमाटर के दाम इन दिनों महंगाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते जा रहे हैं. इससे हर कोई जूझ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार सुनील शेट्टी ने भी टमाटर के बढ़ते दामों पर अपनी बात रखी है.
सुनील शेट्टी ने कम किया टमाटर का डोज
सुनील कहते हैं- मेरी पत्नी माना केवल एक-दो दिनों की सब्जियां ही घर पर लाती हैं. हम फ्रेश वेजिटेबल खाने पर ज्यादा यकीन करते हैं.
'इन दिनों टमाटर का दाम बढ़ता जा रहा है, जिसका असर हमारे घर की किचन पर भी पड़ा है. मैं इन दिनों टमाटर कम खाने लगा हूं. हो सकता है कि लोगों को लगे कि सुपरस्टार है, तो मंहगाई का क्या असर पड़ने वाला है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, हम भी इन सब चीजों से गुजरते हैं.'
'मैं एक ऐप से सब्जियां मंगाता हूं. जिसके सब्जियों के दाम आप देखोगे, तो हैरान हो जाओगे. उसमें बाकि मार्ट्स, ऐप्स या सब्जी मंडी की तुलना से भी सस्ते में सब्जियां मिलती हैं.'
'मैं वो ऐप इसलिए यूज करता हूं कि क्योंकि वहां फ्रेश सब्जियां मिलती हैं. प्रोडक्ट कहां से आया है, कौन सी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है, इन सब चीजों की जानकारी भी वहां मौजूद होती है.'
'ये सब देखकर मैं संतुष्ट हो जाता हूं और वहीं से ही खरीददारी करता हूं. इस खरीददारी का पूरा फायदा किसानों को होता है, उनका अपना प्रोडक्ट डायरेक्ट लोगों तक पहुंचता है.'
'ऐसा लोगों को लगता होगा कि हम एक्टर्स इन सब चीजों को लेकर सजग नहीं है, बल्कि हमें तो ज्यादा पता है. खासकर मैं तो एक एक्टर के साथ-साथ होटल वाला भी हूं. हर चीज मोलभाव करता हूं.'
'मंहगाई के दौर में टमाटर के दाम इतने बढ़ गए हैं, तो मुझे कहीं न कहीं इसके स्वाद से समझौता तो करना होगा न. मैं कर भी रहा हूं.'
एक्टर बताते हैं कि उन्होंने अपने खंडाला फार्म हाउस में बहुत से प्लांटेशन कर रखे हैं. जहां वो सब्जियां नेचुरल तरीके से उगाते हैं. संडे को उनका सारा टाइम फार्म हाउस की देखभाल में जाता है.
एक्टर का कहना है कि वो एक्टर होकर भी सिंपल लाइफ जीने में यकीन रखते हैं. 61 साल के सुनील शेट्टी ना सिर्फ एक्टिंग, बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. रिपोर्ट- नेहा वर्मा र