23 Jan 2023 Source - Instagram

मुस्ल‍िम परिवार से थीं माना, कैसे बनीं सुनील शेट्टी की पत्नी?

सुनील-माना की लव स्टोरी

अथिया केएल राहुल संग जिंदगी बिताने की कस्में खाने जा रही हैं. उनकी लव स्टोरी के तो हर ओर चर्चे हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं, अथिया के पापा सुनील शेट्टी का प्यार भी जबरदस्त सुर्खियों में रहा था. 

आज भी सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना की लव स्टोरी हर किसी के लिए मिसाल मानी जाती है. 

बॉलिवुड के 'अन्‍ना' सुनील शेट्टी और माना की कहानी बड़ी फिल्मी है, जिसने अपनी शुरुआत से ही स्‍ट्रगल को झेला है.

सुनील और मोनिशा कादरी पहली बार पेस्ट्री शॉप पर टकराए थे और देखते ही पहली नजर का प्यार हो गया था.

सुनील ने मोनिशा तक पहुंचने के लिए पहले उनकी बहन से दोस्ती की, फिर अपनी मंजिल तक पहुंचे. 

सुनील ने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए पार्टी ऑर्गनाइज करवाई और मोनिशा से अपने दिल की बात कही.

लेकिन सुनील की लव स्टोरी में विलेन बन कर सामने आए, धर्म, संस्कृति और जाति. 

मोनिशा गुजराती मुस्लिम फैमिली से ताल्‍लुक रखती हैं, जबकि सुनील कर्नाटक के तुलू भाषी परिवार से.

ये सब देखते हुए परिवार ने जमकर विरोध किया, लेकिन सुनील और मोनिशा ना तो भागे, ना अलग हुए, उन्होंने सिर्फ इंतजार किया. 

आखिरकार, 9 साल के बाद ये इंतजार खत्म हुआ, और परिवारों ने अपनी मंजूरी दी और दोनों की शादी हुई. 

25 दिसंबर 1991 को दोनों की शादी हुई और मोनिशा सुनील से शादी कर माना शेट्टी हो गईं.