गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी परिवार के घर पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से रंग जमाया.
दामाद पर भारी पड़े सुनील शेट्टी
अंबानी की पार्टी में एक्टर सुनील शेट्टी अपनी पत्नी का हाथ थामकर पहुंचे. उन्होंने पत्नी माना का हाथ पकड़कर ही पैपराजी को पोज भी दिए.
सुनील शेट्टी कुर्ते संग धोती पहनकर पूजा में शामिल हुए. उन्होंने अपने लुक को ब्राउन चप्पल के साथ कंप्लीट किया.
देसी लुक में सुनील शेट्टी काफी हैंडसम लगे. वहीं, उनकी पत्नी माना शेट्टी भी गोल्डन साड़ी में खूबसूरत लुक में दिखाई दीं.
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अपने पति और क्रिकेटर केएल राहुल और भाई अहान शेट्टी के साथ गणपति के दर्शन करने पहुंचीं.
रेड और गोल्डन साड़ी में अथिया शेट्टी ने अपने गॉर्जियस लुक से फैंस को इंप्रेस किया. स्लीक हेयरबन और झुमकों के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.
वहीं, कुर्ता-पायजामा में केएल राहुल का देसी लुक भी काफी इंप्रेसिव था.
लेकिन फैंस का मानना है कि ससुर सुनील शेट्टी के सामने केएल राहुल का लुक थोड़ा फीका रह गया. देसी लुक में सुनील शेट्टी ने धोती-कुर्ता और चप्पल पहनकर बाजी मार ली.
वैसे आपको केएल राहुल और सुनील शेट्टी में किसका लुक और अंदाज ज्यादा अच्छा लगा?