28 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गोविंदा से क्यों नाराज हैं सुनील शेट्टी? बोले- वो जब एक्टिंग करता है...

गोविंदा से नाराज हैं सुनील

बॉलीवुड के दिग्गज सुनील शेट्टी अपनी हालिया रिलीज एक्शन और ड्रामा वेब सीरीज हंटर को लेकर खबरों में बने हुए हैं. 

एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने अपने दौर के एक्टर्स संग बॉन्डिंग को लेकर बात की. जहां गोविंदा का भी जिक्र हुआ. 

सुनील ने गोविंदा से नाराजगी जताई और इसके साथ ही उन्होंने गोविंदा को फिल्में करने की सलाह दी. साथ ही ‘एक्टिंग का भगवान’ कहकर भी बुलाया.

ई-टाइम्स से बातचीत में सुनील शेट्टी ने गोविंदा की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके जैसे परफॉर्मर बेहद कम होते हैं. उनके जैसा एक्टर मिलना अब मुश्किल है.

सुनील ने कहा- उनकी ऐसी पर्सनैलिटी है कि वो आपके साथ अगर खड़े हो जाए ना तो आपको इन्सिक्योरिटी फील हो सकती है. 

'लेकिन मैं उनसे नाराज हूं क्योंकि वह कम काम कर रहे हैं. रोज काम नहीं करते हैं. उन्हें वापसी करनी चाहिए.. हम लोग ची ची भैया को बहुत मिस करते हैं.'

सुनील ने कहा- उनका जन्म ही दिल जीतने और इंस्पायर करने के लिए हुआ है. जब एक्टिंग की बात आती है तो मेरे ख्याल से वह एक्टिंग के देवता हैं. 

सुनील और गोविंदा ने चलो इश्क लड़ाए, सेंसर, लूट, चाय गरम जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. दोनों ही अपने जमाने के सुपरस्टार्स हैं.