23 Jan 2023 Source - Anita Britto

KL राहुल बने सुनील शेट्टी के दामाद, अन्ना का ट्रेडिशनल लुक देखकर इम्प्रेस हुए फैन्स

अथिया-केएल राहुल की हुई शादी

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. 

अथिया और केएल राहुल ने सोमवार, 23 जनवरी को खंडाला में शादी की. 

शादी की सभी रस्मों को बड़े ही प्राइवेट तरीके से निभाया गया. 

शादी संपन्न हो जाने के बाद सुनील शेट्टी ने बाहर आकर पैपराजी का अभिवादन किया.

सुनील शेट्टी ने बेटी की शादी के लिए पारंपरिक साउथ आउटफिट को चूज किया. 

सुनील ने पेस्टल पिंक कलर का कुर्ता और मुंडु पहना हुआ था, जो उनपर काफी जंच रहा था. 

इसी के साथ उन्होंने गले में रुद्राक्ष और सोने की माला पहनी हुई थी. 

सुनील के साथ उनके बेटे अहान शेट्टी ने भी पत्रकारों का स्वागत किया और सभी को लड्डू बांटे.

सुनील ने कहा- मैं पिता बने रहना चाहता हूं, ये ससुर का टैग हट जाए तो अच्छा है.

सुनील ने बताया कि आईपीएल के बाद अथिया और केएल राहुल का रिसेप्शन फंक्शन होगा.