15 Feb 2023
Source -Instagram
केएल राहुल की इस चीज से नफरत करती हैं अथिया, बताया किसने पहले कहा था I Love You?
क्यूट कपल हैं केएल राहुल-अथिया
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी को दो हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन इनसे जुड़ी बातें जानने के लिए फैंस आज भी बेहद एक्साइटेड रहते हैं.
कपल ने वोग मैगजीन के लिए एक शूट किया, जहां उनसे उनकी लव लाइफ और केमिस्ट्री को लेकर कई सवाल किए गए.
अथिया-केएल राहुल से पूछा गया कि कौन ज्यादा फनी है, कौन अच्छा खाना बनाता है, कौन पहले सॉरी बोलता है?
वहीं ये सवाल भी किया गया कि अथिया और केएल राहुल में से किसने पहले आई लव यू कहा था?
इस सवाल पर दोनों ही सोचने लगते हैं. अथिया कहती हैं कि उन्हें याद नहीं किसने कहा था, पर केएल राहुल बताते हैं कि उन्होंने पहले कहा था.
इसके बाद अथिया से पूछा गया कि केएल राहुल की बॉडी पर कितने टैटू हैं और उनमें से सबसे स्पेशल कौन सा है?
अथिया पहले तो मना करती हैं, कि उन्हें कोई आइडिया नहीं है. लेकिन बाद में बताती हैं कि शायद टोटल 75 टैटू हैं.
इसी के साथ अथिया ये भी कहती हैं कि मुझे उन सबसे नफरत है, मुझे राहुल के टैटू बिल्कुल पसंद नहीं है.
हालांकि अथिया ने बताया कि केएल राहुल को सबसे ज्यादा लाइटहाउस और सिंबा का टैटू पसंद है, क्योंकि इससे उनकी बचपन की यादें जुड़ी हैं.
ये भी देखें
'पहलगाम में जो हुआ... यही वजह है', फैन ने कन्नड़ में गाने को कहा, गुस्सा हुए सोनू निगम
'बेहूदा पब्लिसिटी नहीं...', एक्ट्रेस का ऊप्स मोमेंट, पैप्स ने वीडियो किया इंटरनेट पर वायरल
नातिन की फोटो देखने के लिए तरस जाते हैं नाना सुनील शेट्टी, बोले- बार-बार फोन के पास...
करोड़ों के घर में शिफ्ट हुए देबीना-गुरमीत, बेटियों संग किया गृहप्रवेश, दिखाई आशियाने की झलक