29 Jan, 2023
(PC: Instagram)
ना सिंदूर-ना मंगलसूत्र, शादी के बाद इस लुक में दिखीं अथिया, 'एटीट्यूड' दिखाने पर हुईं ट्रोल
शादी के बाद पहली बार दिखीं अथिया शेट्टी
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी को शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया.
Pic Credit: urf7i/instagram
शादी के बाद नई नवेली दुल्हन अथिया को हाल ही में पहली बार स्पॉट किया गया.
अथिया शेट्टी सैलून के बाहर दिखीं तो पैपराजी उन्हें शादी की बधाई देने लगे. अथिया ने भी धन्यवाद कहा.
पैपराजी ने अथिया को फोटो सेशन के लिए रुकने के लिए कहा तो वो नहीं रुकीं और अपनी गाड़ी में बैठ गईं.
पैपराजी को पोज ना देने पर सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.
न्यूली मैरिड अथिया ने ना सिंदूर लगाया है और ना मंगलसूत्र पहना है. इस बात के लिए भी कई यूजर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर ने अथिया को ट्रोल करते हुए लिखा- इनकी सास इन्हें साड़ी, मंगलसूत्र, पायल पहनने को नहीं बोलती क्या?
एक अन्य यूजर ने लिखा- इनका एटीट्यूड देखो. इतनी अहमियत देते ही क्यों हो?
एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये इतनी रूड है. किस बात का इतना एटीट्यूड है.
ये भी देखें
कान्स में आलिया का जलवा, शिमरी ड्रेस में दिए पोज, पर क्यों हो रही दूसरी प्रेग्नेंसी की चर्चा?
शर्टलेस हुए बादशाह, खूब घटा लिया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स बोले- ओजेम्पिक का कमाल
22 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई? तोड़ी चुप्पी, बोली- सच कहूं तो आखिर में सच्चाई...
दूसरी बीवी के प्यार में यूट्यूबर, पहली पत्नी को दिया दर्द, हुआ हंगामा!