'बाबा मैं फिल्में नहीं करना चाहती', सुनील शेट्टी से बोलीं अथिया, शादी कर छोड़ा बॉलीवुड

22 MAY 2025

Credit: Instagram

अथिया शेट्टी बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं. जी हां, आप सही सुन रहे हैं. इसका कंफर्मेशन खुद एक्ट्रेस के पिता सुनील शेट्टी ने दिया है. 

अथिया ने छोड़ी इंडस्ट्री

हाल ही में सुनील ने केसरी वीर फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया कि अथिया फिल्में नहीं करना चाहती हैं. 

सुनील ने बेटी हुई पूरी बातचीत को पिंकविला से बताया और कहा कि- उसने मुझसे कहा कि 'बाबा मैं नहीं करना चाहती' और वो चली गई. 

और इसके लिए मैं उसे जरूर सैल्यूट करूंगा कि वो कह पाई कि मैं इंटरेस्टेड नहीं हूं. मैं फिल्में नहीं करना चाहती. 

मोतीचूर चकनाचूर के बाद उसे बहुत सारे ऑफर्स मिले, लेकिन उसने कहा कि वो मैं नहीं करना चाहती, मैं कम्फर्टेबल नहीं हूं. आप समझ सकते हो. 

सुनील शेट्टी ने आगे शेयर किया कि अथिया अब अपनी ‘मां वाली जिम्मेदारियों’ में बिजी हैं. उन्होंने आगे कहा कि उसे अपने जीवन का सबसे बेहतरीन रोल मिला है. 

आप जानते हैं, वो अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म में काम कर रही है और वो है जिंदगी, मां का किरदार. और उसे ये बहुत पसंद आ रहा है.

अथिया शेट्टी ने 2015 में हीरो फिल्म से सूरज पंचोली के साथ डेब्यू किया था. इसके बाद लो मुबारकां, नवाबजादे, मोतीचूर चकनाचूर में नजर आई थीं.

अथिया ने गिनीचुनी फिल्में ही कीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने फिल्मों से मुंह मोड़ लिया और क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी कर घर बसा लिया. अब कपल एक बेटी के पैरेंट हैं.