'जो अथिया को नहीं दे सका वो उसकी बेटी को दूंगा', क्यों बोले सुनील शेट्टी?

22 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपने नाना के रोल में बेहद खुश हैं. सुनील की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 24 मार्च को बेटी को जन्म दिया है. अब एक्टर ने बच्ची के बारे में बात की है.

सुनील शेट्टी ने कही ये बात

18 अप्रैल को अथिया और उनके पति केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर बेटी की पहली फोटो शेयर करते हुए उसके नाम का खुलासा किया था. कपल ने बच्ची का नाम इवारा रखा है, जिसका मतलब है भगवान का तोहफा.

नातिन इवारा के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा था कि उसके साथ रहना बेहद सुखद है. उन्होंने कहा कि इवारा के नाना होने से बड़ा और बेहतर उनके साथ कुछ और नहीं हुआ. 

अब टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में सुनील ने कहा इवारा के आने के बाद उनकी जिंदगी में उत्साह लौट आया है. वो काम से वापस आकर इवारा संग वक्त बिताते हैं.

उन्होंने कहा, 'अब मैं वो सबकुछ इवारा के साथ करना चाहता हूं जो बेटी अथिया और बेटे अहान संग नहीं कर पाया, क्योंकि मैं लगातार काम में व्यस्त था. इवारा मेरे लिए अथिया 2.0 है.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' में काम कर रहे हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म 'नादानियां' में देखा गया था.

अथिया की बात करें तो क्रिकेटर केएल राहुल से उनकी शादी 23 जनवरी 2023 को हुई थी. 24 मार्च को कपल ने बेटी इवारा का स्वागत किया. अब वो बतौर पेरेंट्स लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.