7 APR 2025
Credit: Instagram
सुनील शेट्टी हाल ही में नाना बने हैं, इसके बाद तो जैसे उनकी खुशी सातवें आसमान पर है. वो बेसब्री से अपने ग्रैंड-किड के साथ खेलने का इंतजार कर रहे हैं.
सुनील मानते हैं कि हर किसी को अपनी लाइफ के इन पलों को खुशी से जीने के लिए फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए.
सुनील बोले- बहुत सारे बच्चे आजकल एनाबॉलिक स्टेरॉयड ले रहे हैं, जो कि नहीं लेना चाहिए. क्योंकि समय के साथ इसका असर आपको दिख जाएगा.
मैं 60 से ज्यादा का हूं और अपने एब्स को ट्रेन करने की इकलौती वजह यही है कि मैं सीधा चलूं, झुकूं नहीं और अपने पैरों को घसीटूं नहीं.
कल मैं अपने नातिन के साथ खेल पाऊंगा, हर दो सेकंड में ब्रेक लेने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि बच्चे की एनर्जी अलग होगी. ऐसी चीजों के लिए हर किसी को तैयार रहना चाहिए.
सुनील ने बताया कि इस वक्त उनकी जिंदगी का बेस्ट पार्ट उनकी नातिन है. वो बोले- जब आप नियमित रूप से ट्रेनिंग लेते हैं, तो कसरत के बाद आपको जो डोपामाइन और एड्रेनालाईन मिलता है, वो मजेदार होता है.
कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके लिए आपको उत्साहित होना चाहिए और उनका इंतजार करना चाहिए. मैं घर वापस आने और माना के साथ समय बिताने के लिए एक्साइटेड रहता हूं.
मेरे जीवन में फिलहाल जो सबसे बड़ी एक्साइटमेंट है- वो बच्ची है. सुनील ने आगे बताया कि वो उसके साथ खेलने के लिए कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें, अथिया शेट्टी-केएल राहुल ने 24 मार्च 2025 को अपनी बेटी का वेलकम किया. कपल शादी के 2 साल पैरेंट बना है.