26 July 2025
Photo: Instagram @suniel.shetty
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी शादीशुदा लाइफ माना शेट्टी के साथ खुशी-खुशी बिता रहे हैं. दोनों के 2 बच्चे हैं. अथिया और अहान शेट्टी.
Photo: Instagram @suniel.shetty
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया कि आजकल शादी के मायने बदल चुके हैं. लोगों के अंदर पेशेंस नहीं बचा है. महिलाओं को समझना होगा कि पति अगर जॉब कर रहा है तो उन्हें बच्चों को संभालना है.
Photo: Instagram @suniel.shetty
पिंकविला संग बातचीत में सुनील ने कहा- आजकल बच्चों में पेशेंस ही नहीं है. शादी कुछ टाइम के बाद एक समझौता बन जाती है. वहां, एक-दूसरे को आप लोगों को समझना होगा.
Photo: Instagram @suniel.shetty
एक-दूसरे के साथ रहना होगा. फिर एक बच्चा आता है, और पत्नी को ये जानना जरूरी है कि पति करियर बनाएगा तो बच्चे को मैं देख रही हूं.
Photo: Instagram @suniel.shetty
पति, साथ में देखेगा, वो लाज्मी है. पर आजकल सब चीजों में प्रेशर बहुत हो गया है. हर किसी को सलाह चाहिए. वर्चुअल वर्ल्ड आपको बताता है कि मैं कैसे बनना है.
Photo: Instagram @suniel.shetty
पिता कैसे बनना है. क्या खाना है, क्या करना है. मुझे लगता है कि एक्स्पीरियंस से सीखना सही है. दादी-नानी, मां, बहन और इन लॉज से सीखना सही है.
Photo: Instagram @suniel.shetty
तो वही पकड़ो जो तुम्हारे लिए काम करता है, बाकी चीजों को छोड़ दो. पर आजकल बहुत चीजें बदल गई हैं. अब लोग तलाक ले रहे हैं. शादी से पहले चीजें बिगड़ रही हैं.
Photo: Instagram @suniel.shetty