26 Apr 2025
Credit: Instagram
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश की जनता के साथ पूरा बॉलीवुड दुखी है. आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है.
वहीं, दूसरी ओर कश्मीर को लेकर एक बार फिर लोगों के दिलों में डर देखने को मिल रहा है. आतंकी हमले के बाद सभी टूरिस्ट अपने-अपने घर लौट रहे हैं.
ऐसे में अब सुनील शेट्टी ने इस मुश्किल वक्त में देश के लोगों से एकजुट रहने की अपील की है. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि डरने की जरूरत नहीं है, कश्मीर भारत का है और भारत का ही रहेगा.
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी ने मीडिया संग बातचीत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.
सुनील शेट्टी ने कहा- हमारे लिए मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है. ऊपरवाला सबकुछ देखेगा और जवाब देगा. अभी, हमें भारतीयों के रूप में एकजुट रहने की जरूरत है.
हमें उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए जो डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि हमें एकजुट रहना चाहिए. उनको दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है, और हमेशा हमारा ही रहेगा. इसलिए सेना, नेता और हर कोई इस प्रयास में शामिल है.
सुनील शेट्टी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें कश्मीर में वेकेशन प्लान करना चाहिए.
सुनील बोले- हमें नागरिक की तरफ से एक ही काम करना है, हमें ये फैसला करना है कि आज से अगली छुट्टी जो हमारी होगी, वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी. उनको ये दिखाना है कि हमें डर नहीं है और वाकई में डर है ही नहीं.
एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि हमले के बाद उन्होंने कश्मीर में अधिकारियों से भी बात की थी.
सुनील शेट्टी बोले- मैंने खुद सामने से फोन कर के बोला है कि अगर आपको लगता है कि हमें वहां आना है, टूरिस्ट की किस्मत से या कलाकार की किस्मत से हमें वहां शूटिंग करनी है या घूमने जाना है, हम जरूर आएंगे, जो कश्मीरी बच्चे हैं, उसमें उनकी कोई गलती नहीं है.