C-सेक्शन डिलीवरी, पति-पत्नी के रिश्ते पर बोल कर फंसे सुनील शेट्टी, बेटी अथिया ने लगाई फटकार

29 JULY 2025

Photo: Instagram @athiyashetty 

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी नेचुरल बर्थ और सी-सेक्शन डिलीवरी पर दिए अपने बयान पर खूब ट्रोल हुए थे. बावजूद इसके वो थमे नहीं. 

सुनील को पड़ी डांट

Photo: Instagram @suniel.shetty

सुनील ने हाल ही में फिर 'पति को करियर बनाना चाहिए तो पत्नी को घर संभालना चाहिए' जैसा बयान दे डाला. इसके बाद तो उनकी सोशल मीडिया पर फिर से किरकिरी होने लगी. 

Photo: Instagram @suniel.shetty

सुनील ने माना कि उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. वहीं बताया कि बेटी अथिया शेट्टी भी उन्हें इस तरह के स्टेटमेंट्स देने के लिए डांट देती है. 

Photo: Instagram @suniel.shetty

जूम से सुनील ने शेयर किया कि- मैं प्रमोशनल एक्टिविटीज के दौरान विवादित सवालों से बचता हूं. मैं वो इंसान हूं जो कभी-कभी जवाब देना चाहता है, पर फिर गलती कर देता है. 

Photo: Instagram @suniel.shetty

और फिर घर पर मुझे अथिया कहती है, ‘पापा, आपने क्यों बोल दिया? बस ‘नो कमेंट’ कहो.’ वो मुझे बार-बार याद दिलाती रहती है कि ऐसी कोई बात न कहूं. 

Photo: Instagram @suniel.shetty

जिससे अगले दिन हमें किसी परेशानी का सामना करना पड़े. वो मेरे सारे इंटरव्यूज पर नजर रखती है, और सच बताऊं तो यही वो इकलौती इंसान है जिससे मैं डरता हूं. 

Photo: Instagram @suniel.shetty

सुनील ने आगे कुबूल करते हुए कहा कि एक आदमी के जीवन में सबसे अच्छी चीज होती है एक बेटी होना. जो आपको सही राह दिखाती है.

Photo: Instagram @suniel.shetty

सुनील हाल ही में केसरी वीर फिल्म में नजर आए थे. वो अब हेरा फेरी 3 पर काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

Photo: Instagram @suniel.shetty