64 साल के हुए सुनील शेट्टी, नातिन से गिफ्ट पाकर खुशी से गदगद, अथिया बोलीं- बेस्ट नाना

12 Aug 2025

Photo: Instagram @suniel.shetty

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने 11 अगस्त को अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. उन्हें नातिन इवारा से खास बर्थडे गिफ्ट मिला है.

64 साल के हुए सुनील शेट्टी

Photo: Instagram @suniel.shetty

सोमवार को सुनील शेट्टी ने इंस्टा पर कस्टमाइज केक की फोटो पोस्ट की. केक के ऊपर जानवरों की तस्वीर बनी हुई है.

Photo: Instagram @suniel.shetty

केक पर लिखा है- हैप्पी बर्थडे अज्जा (ग्रैंडफादर). फोटो को शेयर कर एक्टर ने लिखा- मेरा बेशकीमती गिफ्ट किसी सबसे कीमती इंसान से.

Photo: Instagram @suniel.shetty

उन्होंने हिंट दिया कि उनका 64वां बर्थडे केक उनकी नातिन इवारा की तरफ से खास गिफ्ट है. फैंस ने दोनों पर प्यार लुटाया है.

Photo: Instagram @suniel.shetty

अथिया शेट्टी ने भी इंस्टा पर सुनील की अनसीन फोटो शेयर की है. इसमें एक्टर अपनी नातिन को गार्डन में घुमाते हुए दिखे.

Photo: Instagram @suniel.shetty

अथिया ने इस पोस्ट के साथ पिता को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने सुनील शेट्टी को बेस्ट पिता और बेस्ट नाना का टैग दिया.

Photo: Instagram @suniel.shetty

अथिया और केएल राहुल ने इसी साल 24 मार्च को अपनी बेटी का वेलकम किया है. नाना बनने के बाद से सुनील शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Photo: Instagram @suniel.shetty

वर्कफ्रंट पर सुनील का शो हंटर सीजन 2 हाल ही में रिलीज हुआ है. इसमें उनके साथ जैकी श्रॉफ नजर आए थे. उनके कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.

Photo: Instagram @suniel.shetty