इन दिनों हर जगह बस सनी देओल छाए हुए हैं. एक ओर गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ डायरेक्टर सुनील दर्शन ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
सनी पर डायरेक्टर ने लगाया आरोप
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ये बात 1996 की है. 'अजय' फिल्म की शूटिंग पूरी होने वाली थी. सनी ने अपने बर्थडे पर मुझसे मदद मांगी.
'उन्होंने मुझसे कहा कि वो इंटरनेशनल फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ओपन करना चाहते हैं. फिर उन्होंने मुझसे 'अजय' के लिए ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन के राइट्स की मांग की.'
'सनी ने मुझसे कहा कि मैं पैसों का इंतजाम करने लंदन जा रहा हूं. वापस आकर प्रिंट लूंगा. मैंने उन पर भरोसा किया और उन्हें प्रिंट दे दिया. इसके बाद उनका असली रूप सामने आया.'
'पैसों के लिए उन्होंने मुझे इधर-उधर घुमाना शुरू कर दिया. कभी मुझे हैदराबाद बुलाया, तो कभी जयपुर. सनी ने भी कभी शूटिंग में बिजी होने का बहाना दिया, तो कभी कहा कि पर्सनल प्रॉब्लम चल रही है.'
'बात यहीं खत्म नहीं हुई. सनी ने दोबारा मुझसे फिल्म के प्रोडक्शन में मदद मांगी और कहा कि सारी रकम एकसाथ दे देंगे. मैंने उन पर फिर भरोसा किया और पैसे दे दिये.'
फिल्ममेकर ने आगे कहा- इस मामले को 27 साल हो गए. पर सनी ने अब तक मेरे पैसे नहीं दिए हैं. मैं कोर्ट के चक्कर काट रहा हूं. पर वो कोर्ट का ऑर्डर भी नहीं मान रहे हैं.
'क्योंकि असल में वो पैसे लौटाना ही नहीं चाहते हैं.' सुनील का कहना है कि सनी पर उनके 1 करोड़ 77 लाख और 25 हजार रुपये बकाया हैं.
सुनील दर्शन को 'जानवर', 'एक रिश्ता' और 'अंदाज' जैसी मूवीज बनाने के लिए जाना जाता है. उनके आरोप कितने सही हैं. इस पर अब तक सनी का स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.