27 July 2025
Photo: Instagram/@iamsunnydeol @Suneeldarshan
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल कई फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं.
Photo: Instagram/@iamsunnydeol
वहीं फिल्म रिलीज से पहले सनी देओल एक पुराने विवाद को लेकर भी सुर्खियों में आ गए हैं. ये विवाद प्रोड्यूसर सुनील दर्शन जुड़ा हुआ है.
Photo: Instagram/@iamsunnydeol
दरअसल फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने सनी देओल संग बिताए अपने समय को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कई बड़े बयान दिए, जो चर्चा में है.
Photo: Instagram/@iamsunnydeol
सुनील दर्शन से फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'अक्षय कुमार बिल्कुल बुरे इंसान नहीं है. उनकी बहुत बुराई हुई है, लेकिन आप उनकी खूबियों को नकार नहीं सकते.'
Photo: Instagram/@twinklerkhanna
सनी देओल संग काम को लेकर फिल्ममेकर ने कहा, 'सनी देओल मेरी लाइफ और करियर का सबसे डार्केस्ट चैप्टर है,लेकिन ऊपरवाला सब देख रहा है. इंसाफ जरूर करेगा.'
Photo: Instagram/@iamsunnydeol
सुनील दर्शन ने कहा, 'जब मैंने इंतेकाम बनाई, तब सनी बड़े स्टार नहीं थे. उनके साथ एक खास रिश्ता बन गया था. मैं मानता था कि सिनेमा को ऐसे ही जुनूनी कलाकार की जरूरत है. लेकिन उनका भरोसा जल्द टूटने लगा.'
Photo: Instagram/@Suneeldarshan
'फिल्म लुटेरे के समय उन्हें सनी के व्यवहार में कुछ सही नहीं लगा. फिर उन्होंने अजय बनाई तो उनका अनुभव खराब रहा. मैंने बहुत तकलीफ झेली. वो समय मेंटली और आर्थिक रूप से बहुत मुश्किल था.'
Photo: Instagram/@Suneeldarshan
सुनील ने यह भी दावा किया कि सनी ने एक अधूरी फिल्म के लिए एडवांस पेमेंट लिया था, लेकिन फिल्म कभी बनी नहीं. आज भी ये मामला कोर्ट में फंसा हुआ है.
Photo: Instagram/@Suneeldarshan
बता दें कि सुनील दर्शन और सनी देओल ने इंतेकाम, अजय, जानवर और बरसात जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इन फिल्मों को ऑडियंस ने काफी पसंद किया गया था.
Photo: Instagram/@iamsunnydeol