22 April 2024
Credit: Social Media
सुमोना चक्रवर्ती टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. लेकिन एक्ट्रेस लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं. उनके फैंस उन्हें फिर से टीवी पर देखने के लिए बेकरार हैं.
लेकिन अब लगता है कि फैंस की ये मुराद जल्द ही पूरी होने वाली है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी कॉमेडी से फैंस को हंसाने वाली सुमोना अब एक्शन मोड में दिखने वाली हैं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुमोना चक्रवर्ती अब रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में दिखेंगी.
हालांकि, अभी एक्ट्रेस ने इस खबर को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन सुमोना के शो में शामिल होने की खबर ने उनके फैंस को खुश कर दिया है.
बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती छोटी उम्र से ही एक्टिंग में एक्टिव हैं. उन्होंने 11 साल की उम्र में आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'मन' से चाइल्ड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था.
एक्ट्रेस कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में दिखीं. हालांकि फिल्मों में उन्हें खास कामयाबी नहीं मिली. फिर उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया.
लेकिन सुमोना के करियर में कामयाबी के पंख लगाए कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो ने.
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से उन्हें तगड़ा फेम मिला. कपिल संग उनकी खट्टी-मीठी नोकझोंक को फैंस ने काफी पसंद किया. शो में कपिल की पत्नी बनकर सुमोना ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.
हालांकि, सुमोना काफी समय से किसी प्रोजेक्ट में नहीं दिखी हैं. ऐसे में उन्हें खतरों से खेलते देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है. सही कहा ना?