31 MAR 2025
Credit: Instagram
सुमोना चक्रवर्ती को द कपिल शर्मा शो से खूब शोहरत मिली, लेकिन उनकी अपनी पहचान कहीं खो सी गई.
सुमोना ने स्क्रीन से बातचीत में बताया कि लोग उन्हें कपिल की बीवी बुलाते हैं. ये अजीब है लेकिन टीवी में अक्सर ऐसा ही होता है.
सुमोना बोलीं- कपिल की शादी के बाद भी, जब भी मैं कहीं गई, मुझे कुछ लोगों ने बधाई दी. वास्तव में, उनकी शादी में लोगों ने कहा, 'शादी मुबारक'.
मैं अक्सर कहती थी, 'मुझे माफ करें, क्या आप लोगों ने उनकी शादी का निमंत्रण नहीं पढ़ा? क्या आप लोग उनकी शादी में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे हैं? आप लोग मुझे बधाई क्यों दे रहे हैं?'
ऐसा ही कुछ तब भी हुआ जब सुमोना सुबह की सैर के लिए निकलीं. उन्होंने बताया, "कुछ लोग मेरे पास फुसफुसा रहे थे, 'कपिल की बीवी'." ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टीवी में एक्टर्स कैरेक्टर्स से ही फेमस होते हैं.
सुमोना ने आगे कहा- इसने मुझे बहुत कुछ दिया है और फिर भी ये दोधारी तलवार की तरह है. मैंने शो के साथ दस साल का अच्छा समय बिताया. ये बहुत लंबा समय है.
मैं आर्थिक रूप से स्थिर थी. मैं एक बहुत ही कॉमन मिडिल क्लास बंगाली परिवार से आती हूं. मैं उस शो की वजह से मुंबई में एक घर खरीद पाई. मैं बहुत आभारी हूं.
सुमोना ने कहा कि आज महिलाओं के लिए फाइनेंशियल इंडीपेंडेंस बहुत जरूरी है. ये उस अपार प्रेम और लोकप्रियता का भी परिणाम है जो इस शो ने मुझे दुनिया भर में दी है.