22 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कपिल की 'बीवी' का इंटेंस वर्कआउट, वीडियो वायरल
कपिल शर्मा शो की भूरी और बिंदु यानी सुमोना चक्रवर्ती अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखती हैं.
सुमोना का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें इंटेंस वर्कआउट करते देखा जा सकता है.
सुमोना वीडियो में स्क्वॉट, रोप एक्सरसाइज और वेट ट्रेनिंग करती नजर आ रही हैं.
सुमोना अपनी हेल्थ और फिटनेस का ख्याल जरूर रखती हैं.
वो एंडोमेट्रिओसिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. ऐसे में सुमोना का अपनी फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी है.
वर्कआउट के साथ-साथ सुमोना चक्रवर्ती बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी करती हैं.
सुमोना को कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो से पहचान मिली थी.
इसके अलावा सुमोना चक्रवर्ती ने बड़े अच्छे लगते हैं नाम के सीरियल में भी काम किया है.
सुमोना ने रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी में भी काम किया है.
ये भी देखें
आम्रपाली संग की सीक्रेट सेकेंड वेडिंग, क्यों कुबूल कर मुकरे निरहुआ? मचा हंगामा
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...